हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन 7 फरवरी से आयोजित होगा। इस बार मेले में उड़ीसा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट होंगे और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे देशों की कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने बताया है कि इसबार मेले में कला, हस्तशिल्प और भारतीय संस्कृति के साथ-साथ स्वेदशी उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
श्री कुमार ने बताया कि इस बार मेले में 1200 प्रदर्शक अपनेा-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।