जून 2, 2025 8:11 अपराह्न

printer

कमांडेंट कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में 18वीं सीमा सुरक्षा बल टुकड़ी चार जून को कांगो के बेनी में संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति मिशन के लिए रवाना होगी

कमांडेंट कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में 18वीं सीमा सुरक्षा बल टुकड़ी चार जून को कांगो के बेनी में संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति मिशन के लिए रवाना होगी। 24 महिला कांस्टेबल और एक महिला चिकित्सा अधिकारी सहित 160 सदस्यीय टुकड़ी को बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने नई दिल्ली में विदाई दी।

 

टुकड़ी ने 11 सप्ताह तक तैनाती-पूर्व प्रशिक्षण लिया और परिचालन क्षमता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। यह टुकड़ी 17वीं बीएसएफ टुकड़ी का स्‍थान लेगी।