17वां भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास-नॉमेडिक एलिफेंट आज मंगोलिया की राजधानी उलानबतार में संपन्न हो गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भारतीय सैनिकों की दक्षता, समर्पण और उनके व्यवहार की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास से भारत और मंगोलिया के बीच आपसी संबंध, मित्रता, आपसी भरोसा और सांस्कृतिक संबंध सुदृढ़ हुए हैं। भारतीय सेना की टुकड़ी में अरूणाचल स्कॉट के एक दस्ते से 45 सैनिक शामिल थे, जिन्होंने दो सप्ताह चलने वाले इस अभ्यास में पूरी सक्रियता से भाग लिया।