भारत और मंगोलिया के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास, नोमेडिक एलीफेंट का 16वां संस्करण मेघालय के उमरोई स्थित, विदेशी प्रशिक्षण केंद्र में शुरू हुआ। यह अभ्यास इस महीने की 16 तारीख तक चलेगा। इस अभ्यास में सिक्किम स्काउट्स के 45 भारतीय सैनिक और मंगोलियाई सेना की त्वरित प्रतिक्रिया बल बटालियन के एक सौ 50 सैनिक भाग लेंगे।
इस युद्धाभ्यास के उद्घाटन समारोह में भारत में मंगोलियाई राजदूत, श्री डंबजाविन गनबोल्ड और भारतीय सेना के मेजर जनरल, प्रसन्ना जोशी ने भाग लिया।
युद्धाभ्यास के समापन समारोह में भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल जुबिन ए मिनवाल्ला और मंगोलिया की ओर से मेजर जनरल ज्ञानब्यामा सुनरेव भाग लेंगे।