मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आतंकवाद से निपटने के लिए गठित भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्‍त कार्यदल की 14वीं बैठक कल नई दिल्‍ली में हुई

 

आतंकवाद से निपटने के लिए गठित भारत-ऑस्‍ट्रेलिया संयुक्‍त कार्यदल की 14वीं बैठक कल नई दिल्‍ली में हुई। बैठक में दुनिया भर में आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने और दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की गई। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और इससे निपटने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत किए जाने की जरूरत पर बल दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने सीमा पार आतंकवाद की भी आलोचना की। उन्‍होंने घरेलू, क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवाद के खतरों के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक में आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल, इंटरनेट के दुरुपयोग, आतंकवाद के लिए वित्त पोषण तथा संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच गठबंधन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

 

बैठक में विदेश मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव के. डी. देवल ने भारत का तथा ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी रिचर्ड फिक ने ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।