थाइलैंड के राजा महा वाजीरालोंगकोर्न ने पेटोंगतार्न शिनावात्रा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के महासचिव अरफात सुकानन ने आज सुबह एक कार्यक्रम में शिनावात्रा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने की घोषणा की। उन्हें इस महीने की 16 तारीख को संसद में बहुमत मिला था।
थाइलैंड के राजा की पुष्टि के बाद 37 वर्षीय पेटोंगतार्न शिनावात्रा देश की सबसे युवा और दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। वे स्रेथा थाविसिन के स्थान पर प्रधानमंत्री बनी हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री के पद पर नियुक्त करने से जुड़े मामले में संवैधानिक न्यायालय ने स्रेथा थाविसिन को इस महीने की 14 तारीख को पद से हटा दिया था।
सुश्री पेटोंगतार्न प्रधानमंत्री बनने वाली शिनावात्रा परिवार की चौथी सदस्य हैं।