थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधान मंत्री श्रेत्था थाविसिन को अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके पूर्व वकील को नियुक्त करने के लिए पद से बर्खास्त कर दिया है, जिसे 16 साल पहले जेल हुई थी।
इस मामले में कम से कम 40 पूर्व सीनेटरों ने अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें थाईलैंड के संविधान के स्पष्ट रूप से उल्लंघन और नैतिक मानकों का पालन नहीं होने पर प्रधानमंत्री श्रेत्था थाविसिन के फैसले पर सवाल उठाया गया था। इसके बाद न्यायाधीशों ने श्रेत्था को पद से हटाने के लिए 5-4 से वोट दिया।