बैडमिंटन में, विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता किदांबी श्रीकांत कल रात थाईलैंड के बैंकॉक में जारी थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं।
श्रीकांत ने लगातार दो गेमों में इस्राइल के डेनियल डबोवेंको को 21-13, 21-18 से हराया। पहले दौर में भारत के बैडमिंटन खिलाडी श्रीकांत ने संयम बनाये रखा तथा 11-4 की बढ़त के साथ इंटरवल में प्रवेश किया और पहले गेम में जीत दर्ज की।
दूसरे गेम में श्रीकांत ने 10-5 की आसान बढ़त बनाई लेकिन डबोवेंको ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को 15-15 की बराबरी पर ला दिया। श्रीकांत ने अपनी लय बढ़ाई और मैच का समापन शानदार तरीके से किया।
विश्व के 47वें नम्बर के खिलाडी श्रीकांत आज दोपहर बाद 16वें दौर में हांगकांग के जेसन गुनावान के आमने-सामने होंगे। यह मैच दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।