भारत के किदांबी श्रीकांत, बैंकॉक में थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता श्रीकांत ने हांगकांग के जेसन गुनावान को सीधे सेटो में 21-19, 21-15 से हराया।
इससे पहले कल श्रीकांत ने पहले दौर में इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को 21-13, 21-18 से पराजित किया था।