मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 8:30 अपराह्न | बिहार- गिरिराज सिंह

printer

कपड़ा मंत्रालय, बिहार में कपड़ा और इससे सम्‍बंधित क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसरों की खोज करेगा- केंद्रीय कपड़ा मंत्री, गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री, गिरिराज सिंह ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय, बिहार में कपड़ा और इससे सम्‍बंधित क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसरों की खोज करेगा। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राज्‍य की जनता के कल्‍याण के लिए कपड़ा मंत्रालय और राज्य के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं तथा बिहार इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

 

श्री सिंह ने राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की।