कपड़ा मंत्रालय प्रतिनिधिमंडल ने जॉर्जिया के साथ अपनी बैठक पूरी की

कपड़ा मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में जॉर्जिया के साथ अपनी बहु-क्षेत्रीय बैठक पूरी की। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को समाप्त हुई पांच दिन की इस यात्रा का उद्देश्य रेशम उत्पादन तथा कपड़ा, परिधान और कालीन व्यापार में सहयोग मजबूत करना था।

 

केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य सचिव और अंतर्राष्ट्रीय सेरीकल्चर आयोग के महासचिव, पी. शिवकुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 11वें ब्लैक, कैस्पियन सीज़ और सेंट्रल एशिया सिल्क एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल ने जॉर्जियाई संस्थानों के साथ बातचीत की, साथ ही दोनों देशों के बीच कपड़ा व्यापार को बढ़ाने, उद्योग में सहयोग देने और रेशम उत्पादन में संयुक्त शोध की संभावनाओं पर ज़ोर दिया। बैठक में सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने, बाजार तक पहुंच को बेहतर बनाने और दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर भी बात की गई।