जम्मू-कश्मीर में बांदीपुरा जिले के अरगाम में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से अरगाम में संयुक्त अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान पर पहुंची, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।