जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम-पीएसए के तहत गिरफ्तारी के बाद 80 से ज़्यादा लोगों की हिरासत और प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद आज डोडा ज़िले और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया है। डोडा ज़िले में आज लगातार तीसरे दिन भी निषेधाज्ञा लागू रही। एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट और वाई-फ़ाई सेवाएं बंद रहीं। प्रशासन ने सोमवार को बिना पूर्व अनुमति के लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए बी एन एस एस अधिनियम की धारा 163 लागू कर दी। रात भर स्थिति शांतिपूर्ण रही।
2024 विधानसभा चुनावों में डोडा विधानसभा से चुनाव जीतने वाले मलिक को सोमवार को सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने के आरोप में पी.एस.ए. के तहत हिरासत में लिया गया था।
हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारियों को आज रात रिहा किए जाने की उम्मीद है। जिले के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।