इजराइल और ईरान के बीच तनाव गहराने की खबरों के बीच सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की मांग आज बढ़ गई। आज सुबह कारोबार शुरू होते समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का मूल्य एक बार फिर एक लाख रूपये प्रति दस ग्राम के उपर पहुंँच गई।
एमसीएक्स में अगस्त में आपूर्ति किए जाने वाले सोने का मूल्य अपने नए उच्चतम स्तर एक लाख 403 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंँच गया। जबकि, अक्तूबर में समाप्त होने वाले अनुबंध वाले सोने के दाम अपने सर्वोच्च स्तर एक लाख एक हजार 295 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि, पिछले एक महीने में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।