फ्रेंच ओपन टेनिस में पुरुष डबल्स के पहले मुकाबले में भारत के यूकी भांबरी और उनके अमरीकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलवे ने जीत दर्ज की है। इस जोड़ी ने रोबिन हासे और हैंड्रिक जेबेन्स को हराया।
रोहन बोपन्ना और चेक गणराज्य के एडम पाव्लासेक की जोड़ी भी अमरीका के रॉबर्ट कैश और जे.जे. ट्रेसी को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई है।
उधर पुरुष सिंगल्स में, इटली के क्वालीफायर माटेओ गिगांटे ने पूर्व फाइनलिस्ट ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पहली बार किसी प्रमुख टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया है।