जून 11, 2024 8:30 पूर्वाह्न | Albano Olivetti | Stuttgart Open | Tennis | yuki bhambri

printer

टेनिस: स्टटगार्ट ओपन टूर्नामेंट में आज युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का मुकाबला माइकल वीनस और नील स्कूपस्की से होगा

टेनिस में भारत के युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी आज जर्मनी में स्टटगार्ट ओपन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पुरुष डबल्स प्री-क्वार्टर में भांबरी और ओलिवेटी का मुकाबला न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

 

भारतीय-फ्रांसीसी जोड़ी इससे पहले लंदन में सॉर्बिटन ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस और इक्वाडोर के डिएगो हिडाल्गो के खिलाफ सीधे सेटों में 3-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला