टेनिस में, माया राजेश्वरन आज मुंबई में एल.एण्ड.टी. मुंबई ओपन के महिला सिग्ल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। 15 वर्षीय माया ने आज क्वार्टर फाइनल में जापान की मेई यामागुची को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। वह अब एकल में शीर्ष पुरस्कार की दौड़ में एकमात्र भारतीय हैं और कल सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन से होगा।
महिला डबल्स में, प्रार्थना थोंबारे और एरियन हार्टोनो ने सेमीफाइनल में एडेन सिल्वा और अनास्तासिया तिखोनोवा को 2-6, 6-4, 10-2 से हराकर, लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।