टेनिस में आज अमरीका में विश्व के नंबर एक महिला और पुरुष खिलाड़ी इगा स्वियाटेक और जाननिक सिनर सिनसिनाती ओपन टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे। स्वियाटेक अपनी बेलारूस की प्रतिद्वंदी अरयाना सबालेंका से भिड़ेंगी, जबकि इटली के सिनर का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्यूरेव से होगा।
इससे पहले, स्वियाटेक ने मीरा एंड्रीवा को 4-6, 6-3 से और सिनर ने एंड्रयू रूबलेव को 4-6, 7-5, 6-4 से हराया था।