टेनिस में डेविस कप फाइनल्स प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मलागा में राफेल नडाल को नीदरलैंड्स के बोटिक वान डे ज़ैंड्शल्प के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बोटिक वान ने उन्हें 6-4, 6-4 से मात दी।
राफेल नडाल ने डेविस के इस सत्र के बाद खेलों से संन्यास लेने की घोषणा की थी।