वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यासीन किचलू सहित जम्मू-कश्मीर के दस पुलिसकर्मियों और लद्दाख के दो पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को 27 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें 15 वीरता पदक शामिल हैं।
उनकी असाधारण बहादुरी और समर्पण के लिए उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए दो राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए 10 पदक भी मिले हैं।