मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2025 11:39 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: खराब मौसम के कारण चारधाम यात्रा पर लगाई गयी अस्थाई रोक हटी

उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण चार धाम यात्रा पर लगायी गई अस्थायी रोक आज हटा दी गई है। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया है कि यात्रा मार्ग पर जिलाधिकारियों को वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण 100 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई स्थानों पर भूस्खलन की सूचना मिली है। मलबा हटाने के लिए मशीनें और कर्मचारी मौके पर तैनात हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क बहाली के प्रयासों में बाधा आ रही है।

 

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है और निवासियों तथा तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।