भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने फर्जी कॉल को और धोखाधड़ी वाले संदेशों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनका उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना और मोबाइल संदेश भेजने की प्रक्रिया को सुरक्षित बनाना है। ट्राई द्वारा इस वर्ष 13 अगस्त को जारी निर्देश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन निर्देशों के बाद आठ सौ से अधिक संस्थाओं और व्यक्तियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, तथा 18 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया गया है।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 8:42 अपराह्न
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने फर्जी कॉल को और धोखाधड़ी वाले संदेशों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए
