उत्पादन से संबंध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दूरसंचार उपकरण विनिर्माण की बिक्री 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। संचार मंत्रालय के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में तीन हजार 400 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ, जिससे 10 हजार 500 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ। इस योजना से 17 हजार 800 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के कारण भारत भारत में मोबाइल फोन का उत्पादन बढ़ा और इसके निर्यात में तेजी आई है। भारत वर्ष 2014-15 में मोबाइल फोन का एक बड़ा आयातक था और देश में केवल 5 करोड़ 80 लाख मोबाइल फोन का उत्पादन होता था। वर्ष 2023-24 में देश में 33 करोड़ मोबाइल फोन का उत्पादन हुआ है। इसके अलावा लगभग पांच करोड़ मोबाइल फोन का निर्यात किया गया है। वर्ष 2023-24 में मोबाइल फोन के निर्यात से एक लाख 28 हजार 982 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
उत्पादन से संबंध प्रोत्साहन योजना का लक्ष्य घरेलू विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाना और भारत को दूरसंचार उपकरण उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाना है। यह योजना देश में निर्मित उत्पादों की बढ़ती बिक्री के आधार पर निर्माताओं को वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान करती है।