मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना परिवहन विभाग ने सभी परिवहन जांच चौकी बंद करने का निर्देश जारी किया

तेलंगाना परिवहन विभाग ने राज्‍य की सभी परिवहन जांच चौकी तत्‍काल बंद करने का निर्देश जारी किया है। यह आदेश सड़क राज्‍य परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जीएसटी लागू होने के बाद चेकपोस्ट की आवश्यकता न होने की सलाह के बाद उठाया गया है। चेकपोस्ट से सभी बोर्ड और बैरिकेड हटाने का आदेश दिया गया और बंद होने की सूचना देने वाले नए बोर्ड लगाने के साथ-साथ चालकों के लिए उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का विवरण भी प्रदर्शित करने को कहा गया है। इन चेकपोस्ट पर वर्तमान में तैनात सभी कर्मचारियों को बिना किसी देरी के अन्य कार्यों में लगाया जाएगा।