मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 7:33 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना को जल्द ही चार नए केंद्रीय विद्यालय मिलेंगे

तेलंगाना राज्य को जल्द ही चार नए केंद्रीय विद्यालय-के.वी. मिलेंगे। इससे राज्य में केन्‍द्रीय विद्यालयों की संख्या 39 हो जाएगी। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इन विद्यालयों की स्वीकृति की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि इस कदम से दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की पहुँच बढ़ेगी। ये नए विद्यालय भद्राद्री कोठागुडेम मुख्यालय, आदिवासी क्षेत्र, मुलुगु जिला मुख्यालय, जगतियाल ग्रामीण मंडल के चेलगल और वानापर्थी जिले के नागवरम सिवर में स्थापित किए जाएँगे। जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना में शैक्षिक विकास में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में केंद्र ने 400 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 832 पीएम-श्री विद्यालयों को मंजूरी दी है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला