तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने 11, 14 और 17 दिसंबर को तीन चरण में होने वाले पंचायत चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। हर चरण के लिए मतदान वाले दिन ही वोटों की गिनती होगी। मतदान बिना पार्टी के आधार पर होगा। कल शाम संवाददाता सम्मेलन में राज्य चुनाव आयुक्त रानी कुमुदिनी ने बताया कि बिना पार्टी के आधार पर चुनाव की प्रक्रिया कल से शुरू होगी।
31 जिलों में 12728 सरपंच सीटें और 1 लाख 12242 वार्ड के पद हैं। कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 4236 पंचायतों के लिए, दूसरे चरण में 4333 और अंतिम चरण में 4159 पंचायतों के लिए मतदान होगा। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पूरी प्रक्रिया 17 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
आकाशवाणी संवाददाता ने बताया है कि लगभग 1 करोड़ 60 लाख वोटर एक लाख से ज़्यादा मतदान केन्दों पर मत पत्रों से अपना मतदान करेंगे। आयुक्त ने बताया कि टोल-फ्री नंबर 92-400-21-456 शुरू करने के अलावा, शिकायतों को सुनने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा के एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।