तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनावों में हाल ही में निर्वाचित सरपंचों और वार्ड सदस्यों ने कल अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 12728 ग्राम पंचायतों में से 11497 सरपंचों का चुनाव तीन चरणों में हुआ। 1205 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए, जबकि कुछ अन्य पंचायतों में या तो नामांकन नहीं हुए या चुनाव स्थगित कर दिए गए। 85 हजार नौ सौ 55 वार्ड सदस्य बैलेट के जरिए निर्वाचित हुए, जबकि 25 हजार से अधिक सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए।
निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए राज्य पंचायत राज और ग्रामीण विकास मंत्री डी अनुसुईया सीथक्का ने उन्हें प्रभावी नेता बनने का सुझाव दिया। ऐसे नेता जो लोगों के मुद्दों को समझ सके और उनके समाधान की दिशा में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति तभी हासिल की जा सकती है जब सरपंच और वार्ड सदस्य एक साथ मिलकर काम करें, क्योंकि गांव राज्य के विकास का आधार हैं।