तेलंगाना में राइजिंग ग्लोबल समिट के दूसरे दिन कल तीन हज़ार ड्रोन ने दुनिया का सबसे लंबा हवाई वाक्य बनाया। यह वाक्य था – तेलंगाना उभर रहा है, आइए इसमें शामिल हों। हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा कार्यक्रम में संबंधित दस्तावेज़ जारी किेये जाने के बाद आकाश में चमकती रोशनी से वर्ष 2047 तक के लिए राज्य की विकास रूपरेखा प्रदर्शित की गयी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नए रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार, तेलंगाना पहले ही उच्च-मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बा राव और रघुराम राजन तथा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।