दिसम्बर 8, 2025 7:51 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट आज से शुरू, लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

तेलंगाना में तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट आज से शुरू हो रहा है। राज्‍य सरकार को इस दौरान प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर की आशा है।

 

यह समिट हैदराबाद में आर्थिक सम्मेलन के रूप में भारत फ्यूचर सिटी में शुरू होगा। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य राज्य की औद्योगिक शक्तियों का प्रदर्शन, इसके नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रकाश डालना और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर पैदा करना है।

 

अधिकारियों के अनुसार, 44 देशों के लगभग 150 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भागीदारी की पुष्टि की है। इसमें अमरीका के 40 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हैं। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा आज कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसमें 2 हजार से अधिक घरेलू और विदेशी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी अपने मुख्य भाषण में सरकार के दो साल के प्रदर्शन, निवेशकों के लिए समर्थन ढांचे, तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन के अंतर्गत अवसरों और भविष्य के विकास को गति देने में भारत फ्यूचर सिटी की भूमिका का उल्‍लेख करेंगे।

 

शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता और विचारक शामिल होंगे। इनमें ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सीईओ एरिक स्वाइडर, विश्व आर्थिक मंच के सीईओ जेरेमी जुर्गेंस, अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ शामिल हैं।