तेलंगाना के राजस्व मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा है कि श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग परियोजना स्थल पर बचाव कार्य अगले 10 से 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सुरंग-स्थल पर बचाव कार्य तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने कल नागरकुरनूल जिले में दोमलपेंटा गांव के निकट सुरंग दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पिछले 40 दिनों से बचाव कार्य में विभिन्न संगठनों के करीब 800 विशेषज्ञ लगातार काम कर रहे हैं। इस वर्ष 22 फरवरी को 14 किलोमीटर गहरी यह सुरंग आंशिक रूप से ढह गई थी, इसमें दो इंजीनियरों सहित आठ लोग लापता हैं। बचाव दल को दुर्घटना स्थल से अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं और शेष लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।