फ़रवरी 25, 2025 9:05 अपराह्न

printer

तेलंगानाः श्रीसैलम लैफ्ट बैंक केनाल सुरंग परियोजना के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलने में बाधा

तेलंगाना में नगर कुरनूल जिले के दोमलापेंटा में श्रीसैलम लैफ्ट बैंक केनाल सुरंग परियोजना के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए बचाव दल को पानी और गाद के कारण बाधा आ रही है।

 

राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया है कि दो सौ मीटर लम्‍बी सुरंग में 15 से 20 फीट की ऊंचाई तक पानी और गाद का मिश्रण जमा है और फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए कोई और रास्ता नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी अंदर जाना मुश्किल हो रहा है। पानी और गाद निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार सुरंग अभी भी अस्थिर है और कुछ भी करने के लिए एक या दो दिन और इंतजार करना होगा।