मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धियों ने काकतिया संस्कृति का अनुभव किया। उन्होंने कल शाम तेलंगाना के वारंगल में वास्तुकला और मूर्तिकला निपुणता के प्रमाण हजार स्तंभों वाले मंदिर और वारंगल फोर्ट का भ्रमण किया।
‘तेलंगाना जरूर आना’ अभियान के तहत अमरीकी महाद्वीप की 22 प्रतिस्पर्धियों ने हनमकोंडा का भ्रमण किया। प्रतिस्पर्धियों ने विरासत स्थलों का भ्रमण करने से पहले परंपरागत गीतों और स्थानीय महिलाओं के साथ बथुकम्मा आयोजन में भागीदारी की। वारंगल फोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की मंत्री कोंडा सुरेखा ने कहा कि वारंगल में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी तेलंगाना के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य तेलंगाना को वैश्चिक पयर्टन मानचित्र पर स्थापित करना है।