मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 4:14 अपराह्न

printer

तेलंगाना-विधानसभा और विधान-परिषद का शीतकालीन सत्र शुरू

तेलंगाना विधानसभा और विधान परिषद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सभी राजनीतिक दलों से मतभेदों को दूर करने और आज शाम को तेलंगाना तल्‍ली प्रतिमा के अनावरण समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया है।

 

उन्होंने कहा कि तेलंगाना तल्‍ली प्रतिमा तेलंगाना क्षेत्र की संस्कृति और विरासत के साथ-साथ, लोगों की आकांक्षाओं को भी दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीआरएस सरकार ने इसपर केाई ठोस कदम नहीं उठाया।

 

श्री रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 2009 में इसी दिन अलग राज्य की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी के उपलक्ष्‍य में यह दिन हर साल तेलंगाना स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 

    इस बीच, विपक्ष के बीआरएस सदस्यों ने सरकार पर प्रतिमा बदलने का आरोप लगाते हुए आज सुबह सत्र में भाग नहीं लिया।।

 

    तेलंगाना तल्‍ली प्रतिमाओं का आधिकारिक अनावरण आज शाम 6 बजे के बाद राज्य सचिवालय में किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला