तेलंगाना में हैदराबाद साइबर अपराध इकाई ने आईबोम्मा और बप्पम पायरेसी रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। यह 65 से ज़्यादा मिरर वेबसाइटों का एक विशाल नेटवर्क है जिससे तेलुगु फिल्म उद्योग को हज़ारों करोड़ का नुकसान हुआ है। जाँचकर्ताओं का कहना है कि अपराधियों ने लाखों उपयोगकर्ताओं को पायरेसी प्लेटफ़ॉर्म से हटाकर अवैध सट्टेबाजी साइटों पर भेज दिया। इससे बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी और डेटा चोरी को बढ़ावा मिला।
हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने बताया है कि मुख्य आरोपी 39 वर्षीय रवि इमांडी विशाखापत्तनम का मूल निवासी है और अब कैरिबियन के एक देश सेंट किट्स एंड नेविस का नागरिक है। उसे हैदराबाद के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। उसके दो साथियों को सितंबर की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पायरेसी नेटवर्क ने नई रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्मों को एचडी क्वालिटी में दिखाने के लिए डोमेन और दर्जनों मिरर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया। इससे निर्माताओं और प्रदर्शकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।