मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 9:22 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं

तेलंगाना के राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। उत्तर प्रदेश के स्‍थापना दिवस के अवसर पर कल हैदराबाद में राजभवन में आयोजित समारोह में श्री वर्मा ने पूरे देश में सांस्‍कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत अभियान की सराहना भी की।

 

उत्तर प्रदेश को भारत का हृदय बताते हुए उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍य जीवंत संस्कृति, प्राचीन परंपराओं और अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और त्रिवेणी संगम जैसे आध्यात्मिक केंद्रों के लिए जाना जाता है।

 

तेलंगाना के राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के लोगों, विशेष रूप से तेलंगाना में रहने वाले लोगों को शुभकामनाएं दीं और राज्य के विकास में उत्तर प्रदेश के लोगों के योगदान की सराहना की।