तेलंगाना सरकार ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इंटर्नशिप पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है ताकि उनके लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ाई जा सकें। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल हैदराबाद में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि उनमें कौशल उन्नयन के लिए समुचित शैक्षणिक ढांचा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि टाटा टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से राज्य में 65 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्रों के रूप में उन्नत किया जा रहा है।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 7:53 पूर्वाह्न
तेलंगाना सरकार ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इंटर्नशिप पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई
