सितम्बर 4, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना सरकार ने राज्य शिक्षा आयोग का गठन किया

 

तेलंगाना सरकार ने राज्य शिक्षा आयोग का गठन कर लिया है। इस आशय का एक आदेश कल जारी किया गया। यह पहल राज्‍य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को लेकर विशेषकर विद्यार्थियों के गिरते प्रदर्शन और मौजूदा बाजार की मांगों के लिए अपर्याप्‍त तैयारी के संदर्भ में सरकार की वचनबद्धता के रूप में की गई है। नवगठित शिक्षा आयोग प्रौद्योगिकी शिक्षा सहित प्राथमिक स्‍तर के नीचे की कक्षाओं से लेकर विश्‍वविद्यालय तक एक व्यापक शिक्षा नीति तैयार करेगा। यह आयोग उभरती शैक्षणिक प्रणालियों, शिक्षा के परिणामों का मूल्यांकन तथा शिक्षा क्षेत्र में होने वाले बदलावों के साथ सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा ताकि राज्य की शिक्षा नीति भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

इस आयोग में एक अध्यक्ष, शिक्षा के क्षेत्र के तीन विशेषज्ञ सदस्य और इसकी गतिविधियों से समन्‍वय स्‍थापित करने के लिए विभागाध्यक्ष स्‍तर के एक सदस्य सचिव होंगे। यह आयोग अपनी सिफारिशों को कार्यान्वित करने के लिए विशेषज्ञों और पेशेवरों सहित सभी हितधारकों से व्यापक विचार-विमर्श करेगा।