तेलंगाना में हैदराबाद में भी दीपावली का उल्लास और उत्साह छाया हुआ है। ज्योतिपर्व, दीपावली से एक दिन पहले कल, शहर बाज़ारों में ख़ासी रौनक देखी गई। मिठाईयों, उपहारों, आभूषणों और पटाखों की दुकानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी।
हैदराबाद में दीपावली के अवसर पर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों को रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है।
राज्यपाल, जिष्णु देव वर्मा ने लोगों से दीपावली पर स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की है।