मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 9:01 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: जन स्वास्थ्य निदेशक ने मौसम जनित बीमारियों से एहतियात बरतने का आग्रह किया

तेलंगाना में जन स्वास्थ्य निदेशक ने परामर्श जारी कर नागरिकों से मौसम जनित बीमारियों से एहतियात बरतने का आग्रह किया है। यह परामर्श मौसम विभाग हैदराबाद से जारी उस अनुमान के बाद आया है, जिसमें राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम और तेज वर्षा की बात कही गई थी। निदेशक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा  मौसम के कारण तापमान में गिरावट, आर्द्रता में वृद्धि और मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीलिया, टाइफाइड और वायरल बुखार जैसी वेक्टर, जल और वायुजनित बीमारियों में वृद्धि हो सकती है।

 

नागरिकों को मच्छरों के प्रजनन और मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। जन स्वास्थ्य निदेशक, डॉ. बी. रवींद्र नायक ने यह भी बताया कि सरकार ने सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर, आईवी फ्लूइड, आवश्यक दवाओं और ओआरएस पाउच सहित विशेष व्यवस्था की है। एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आपातकालीन व्‍यवस्‍था के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।