तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल जापान के ओसाका में विश्व एक्सपो में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने तेलंगाना में चक्रीय अर्थव्यवस्था, शहरी बुनियादी ढांचे और पर्यावरण कायाकल्प जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के लिए जोरदार वकालत की। जापान में तेलंगाना राइजिंग प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री रेड्डी ने मूसी कायाकल्प, क्षेत्रीय रिंग रोड, रेडियल रोड, हैदराबाद मेट्रो रेल का विस्तार, भविष्य के शहर जैसी पहलों के साथ-साथ सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित भविष्य की तकनीकों के अलावा फार्मा, बड़े पैमाने पर दवाएं, पर्यटन, कपड़ा, कृषि और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में जापानी कंपनियों के निवेश किए जाने पर बल दिया।
श्री रेड्डी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा में दीर्घकालिक साझेदारी के माध्यम से ऐतिहासिक मित्रता को प्रगाढ़ करने की परिकल्पना की गई है। उन्होंने लोगों को सशक्त बनाने, भविष्य निर्माण, नवाचार को प्रेरित करने और आगे बढ़ाने वाली साझेदारी बढाने का आग्रह किया। श्री रेड्डी ने जापानी फर्मों को हैदराबाद में उत्पाद डिजाइन और निर्माण करने में स्थानीय ताकत का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया। इससे हैदराबाद में भारतीय बाजार के लिए लॉन्चपैड के साथ-साथ वैश्विक निर्यात के लिए रणनीतिक आधार भी तैयार किया जा सकता है।