तेलंगाना परिमंडल के डाक विभाग ने कल शाम जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दो विशेष डाक कवर जारी किए। यह दिवस श्रद्धेय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जतोथु हुसैन, भारतीय डाक सेवा बोर्ड की मनीषा सिन्हा और तेलंगाना परिमंडल की मुख्य महा डाकपाल डॉ. वीणा कुमारी डर्मल ने तेलंगाना के आदिवासी नृत्यों और आदिवासी संगीत वाद्ययंत्रों से संबंधित ये कवर जारी किए। विशेष कवर में लम्बाडा/बंजारा नृत्य, गुसाडी, आतापटस, कलापथ, चेंचू नृत्य और कोलाटम जैसे प्रमुख आदिवासी नृत्यों को दर्शाया गया है। ये नृत्य दपडा, नंगारा, रबाब, पेपरी और ढोल जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर किए जाते हैं, जो आदिवासी संस्कृति की लयबद्ध सुंदरता और विविधता को दर्शाते हैं।
एक अन्य कवर में लकड़ी, बांस, लौकी, मिट्टी और जानवरों की खाल से बने तीन प्रकार के स्वदेशी वाद्ययंत्रों के माध्यम से व्यक्त की गई समृद्ध संगीत परंपरा को दर्शाया गया है। इनमें किन्नार जैसे तार वाले वाद्य यंत्र, दप्पू और ढोल जैसे ताल वाद्य यंत्र और कलिकोम और पेपरी जैसे वायु वाद्य यंत्र शामिल हैं। विशेष कवर की कीमत 25 रुपये और 20 रुपये है।