मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 8:11 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गोदावरी पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल हैदराबाद के पास गांडीपेट में गोदावरी पेयजल आपूर्ति परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण की आधारशिला रखी। इसका उद्देश्‍य राज्‍य की जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। इस दौरान श्री रेड्डी ने कहा कि पानी श्रीपदा येल्लमपल्ली परियोजना से लाया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने प्राणहिता चेवेल्ला परियोजना को रद्द करने के लिए पिछली बीआरएस सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि इसे निजी लाभ के लिए रोक दिया गया, जिससे राज्‍य के कई क्षेत्रों को सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध नहीं हो सका।