तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य में हाल की तेज वर्षा और बाढ़ से बुनियादी ढांचे को पहुंची क्षति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से 11,713 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की है। उन्होंने केंद्र से अमृत कार्यक्रम के दूसरे चरण में व्यापक सीवरेज मास्टर प्लान के अंतर्गत हैदराबाद को शामिल करने की भी अपील की है। श्री रेड्डी ने केंद्र से यह अनुरोध भी किया है कि मेट्रो रेल फेज दो परियोजना केंद्र और राज्य के बीच समान भागीदारी के साथ शुरू की जाए। उन्होंने कल नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भेंट की और उन्हें बताया कि तेज वर्षा के कारण राज्य में 37 लोगों की जानें गई हैं और एक लाख से अधिक मवेशी और अन्य घरेलू पशु मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि चार लाख 16 हजार एकड़ भूमि में फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। फसल और अन्य हानि का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय दल राज्य का पहले ही दौरा कर चुका है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी भेंट की और हैदराबाद को अमृत कार्यक्रम के दूसरे चरण में शामिल करने का अनुरोध किया।