मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 8:20 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आकलन के लिए खम्मम और महबूबाबाद का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

तेलंगाना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आकलन के लिए केंद्र की छह सदस्‍यीय टीम कल खम्मम और महबूबाबाद का दौरा करेगी। टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव कर्नल कीर्ति प्रताप सिंह करेंगे। कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कर्नल सिंह से बातचीत की जो राष्ट्रीय आपदा राहत बल के सलाहकार भी हैं। इस टीम में वित्त, कृषि, सड़क और ग्रामीण विकास विभाग तथा राष्ट्रीय दूर संवेदन एजेंसी के अधिकारी भी शामिल हैं।

 

हाल ही में तेज बारिश और बाढ़ के कारण तेलंगाना में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है।