तेलंगाना के कालेश्वरम में आज से 12 दिन का सरस्वती पुष्करलु कुंभ शुरू हो गया है। 12 साल में एक बार होने वाला यह धार्मिक उत्सव भूमिगत सरस्वती नदी की पूजा को समर्पित है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की सीमा से लगे कालेश्वरम में पुष्करलु के अनुष्ठान गणपति पूजा के साथ शुरू हुए हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि ऐतिहासिक तीर्थस्थल में विशाल स्नान घाटों के किनारे तंबुओं का नगर बनाया जा रहा है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।