बरसात के मौसम में डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए शासन-प्रशासन संबंधित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को डेंगू संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है।
टिहरी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय ने लोगों से घरों के आसपास पानी जमा न होने देने और कूलर, गमले, टंकी आदि की नियमित सफाई करने की अपील की है।
टिहरी जिला अस्पताल की डॉ. रूबी जोशी ने डेंगू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।