मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 6:57 पूर्वाह्न

printer

टाटा स्‍टील शतरंज टूर्नामेंटः डी0 गुकेश ने 10वें दौर में नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्‍टर मैक्‍स वारमेरडम को हराया

भारत के डोम्‍मराजू गुकेश ने नीदरलैंड्स के विज्‍क आन जी में 2025 टाटा स्‍टील शतरंज टूर्नामेंट में जीत का अपना जलवा जारी रखा है। उन्‍होंने मास्‍टर्स कैटेगरी में अपनी बढ़त बनाए रखते हुए कल रात नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्‍टर मैक्‍स वारमेरडम को खेल के दसवें दौर में हरा दिया।

 

    सबसे कम उम्र के विश्‍व शतरंज चैंपियन बनने के बाद गुकेश का यह पहला टूर्नामेंट है। इससे पहले, मंगलवार को स्‍पेनिश ओपनिंग में उन्‍होंने लियोन ल्‍यूक मैन्‍डोनका को नौंवे दौर में पराजित किया।

 

वहीं, टूर्नामेंट में रमेशबाबू प्रज्ञानानन्‍द और नोडिरबेक अब्‍दुसत्‍तोरोव के अंक कम हो गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला