भारत के डोम्मराजू गुकेश ने नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में 2025 टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में जीत का अपना जलवा जारी रखा है। उन्होंने मास्टर्स कैटेगरी में अपनी बढ़त बनाए रखते हुए कल रात नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्टर मैक्स वारमेरडम को खेल के दसवें दौर में हरा दिया।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने के बाद गुकेश का यह पहला टूर्नामेंट है। इससे पहले, मंगलवार को स्पेनिश ओपनिंग में उन्होंने लियोन ल्यूक मैन्डोनका को नौंवे दौर में पराजित किया।
वहीं, टूर्नामेंट में रमेशबाबू प्रज्ञानानन्द और नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के अंक कम हो गए।