मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 1:15 अपराह्न

printer

तारिक हमीद कर्रा ने औपचारिक रूप से संभाला जम्मू-कश्‍मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक हमीद कर्रा ने कल औपचारिक रूप से जम्मू-कश्‍मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। श्री कर्रा ने श्रीनगर की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनका तत्काल लक्ष्य विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना और अपनी पार्टी के लिए सीटें जीतना है। श्री कर्रा ने कहा कि स्थानीय नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद ही जम्मू-कश्‍मीर के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व नेता श्री कर्रा पूर्ववर्ती राज्य में पीडीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार में वित्‍त मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के साथ पीडीपी के गठबंधन के खिलाफ थे। उन्‍होंने 2016 में लोकसभा और पीडीपी से त्यागपत्र दे दिया था और 2017 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।