मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 8:38 अपराह्न

printer

2030 तक 30 करोड़ टन इस्‍पात उत्पादन का लक्ष्यः एचडी कुमारस्वामी

केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड इस्‍पात सयंत्रो के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। बोकारो इस्‍पात सयंत्र की 74 लाख टन क्षमता तक की विस्तार योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

 

झारखंड दौरे के अंतिम दिन बोकारो हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन इस्‍पात उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

 

श्री कुमारस्‍वामी ने कहा कि मंत्रालय, ब्राउनफील्ड क्षेत्रों में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर रहा है, जबकि खनन क्षेत्रों पर छह हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की योजना बनाई गई है।

 

उन्‍होंने हरित भविष्य के लिए दक्षता और स्थिरता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला