रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दिसंबर-2030 तक देश भर में स्वचालित रेलगाडी सुरक्षा प्रणाली कवच के चौथे चरण को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री वैष्णव राजस्थान के जयपुर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर कवच युक्त रेलगाडी में ट्रायल रन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 हजार लोकोमोटिव और नौ हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक को जल्द ही कवच से लैस किया जाएगा। श्री वैष्णव ने कहा कि यह एक कठिन काम है और इसमें कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने में यह प्रणाली वरदान साबित होगी।
श्री वैष्णव ने प्रणाली की दक्षता की जांच के लिए कवच-युक्त रेलगाडी में यात्रा की। कोटा रेलवे मंडल में कोटा से सवाई माधोपुर के बीच रेलवे ट्रैक सुरक्षा प्रणाली कवच के चौथे चरण से लैस पहला ट्रैक है। श्री वैष्णव ने जयपुर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी निरीक्षण किया।